नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2026 नीलामी से पहले बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने के फैसले के बारे में बात की है। आईपीएल की 16 दिसंबर को अबुधाबी में होने वाली नीलामी में कुल 350 क्रिकेटरों की बोली लगेगी जिनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। पंजाब किंग्स ने 16 दिसंबर को होने वाली IPL 2026 की नीलामी से पहले ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन हार्डी और जोश इंग्लिस को रिलीज कर दिया था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बाहर होना सबसे बड़ा झटका था। इस पर कोच रिकी पोंटिंग ने खुलकर बात की। रिकी पोंटिंग ने कहा, "हमने ग्लेन के साथ लंबे समय तक काम किया है। मैं उन्हें और खेल में उनके योगदान को पसंद करता हूँ, लेकिन दुर्भाग्य से, पिछले साल हम उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं निकाल पाए। पोंटिंग ने आगे कहा कि...