नई दिल्ली, जून 2 -- पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस अभी तक इस बात का दंभ भरती थी कि उसे कोई भी टीम तब नहीं हरा पाई, जब उसने 200 प्लस का टारगेट सामने वाली टीम को दिया। हालांकि, अब ये स्ट्रीक टूट चुकी है। पंजाब किंग्स ने रविवार की रात धमाल मचा दिया। आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चारों खाने चित कर दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस दौरान पंजाब किंग्स ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। पंजाब किंग्स ने 204 रनों का टारगेट चेज करके सबसे पहला रिकॉर्ड तो ये बनाया कि कोई भी इतना बड़ा स्कोर आईपीएल के प्लेऑफ्स या नॉकआउट मैचों में चेज नहीं कर पाया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही 207 रन बनाकर पंजाब किंग्स ने मैच खत्म कर दिया। यह भी पढ़ें- ऑरेंज कैप से चूक गए सूर्यकुमार यादव? पर्पल कैप का क...