नई दिल्ली, मई 3 -- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अलग नजर आ रही है। टीम अच्छी बैटिंग के साथ शानदार फील्डिंग भी कर रही है। ऐसे में उन्होंने RCB को ट्रॉफी का सूखा खत्म कर ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। बता दें, आरसीबी के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा है। टीम 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। बेंगलुरु ने अभी तक घर से बाहर खेले सभी 6 मैच जीते हैं जो उनकी सफलता को दर्शाता है। यह भी पढ़ें- कोहली-धोनी की आखिरी जंग में बारिश बनेगी विलन, RCB vs CSK मैच धुला तो क्या होगा? इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और शानदार फील्डिंग भी की। मुंबई इंडियंस करीब है, लेकिन उन्होंने अभी-अभी अपनी ब...