नई दिल्ली, मई 30 -- आईपीएल में साल 2011 से प्लेऑफ्स का सिस्टम लागू है, जहां पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाली दो टीमों के फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिलते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक तीन बार ऐसा हो चुका है, जब टॉप 2 में रहने वाली दो टीमों में से एक टीम को फाइनल का टिकट नहीं मिला। इसे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि तीनों बार वह टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई, जो लीग फेज के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर वन थी। ऐसे में पंजाब किंग्स अपने माथे पर इस कलंक को लगाने से बचेगी। इस सीजन पंजाब किंग्स नंबर वन टीम लीग फेज की थी। इंडियन प्रीमियर लीग में 2011 से ही प्लेऑफ्स का चलन और अब तक तीन बार ऐसा हुआ है, जब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के बावजूद टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। टीम दोनों क्वालीफायर खेलती है और दोनों में...