नई दिल्ली, मई 5 -- आमतौर पर माना जाता है कि आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में अगर किसी टीम के 14 से ज्यादा अंक हो जाते हैं तो उसे प्लेऑफ्स का टिकट मिल जाता है। हालांकि, अभी तक पंजाब किंग्स को 15 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 16 अंक हासिल करने के बावजूद प्लेऑफ्स का टिकट नहीं मिला है। इसके पीछे का कारण क्या है? उसके बारे में आपको जानना चाहिए, जो बहुत ज्यादा दिलचस्प है। दरअसल, इस समय आरसीबी के खाते में 16 अंक हैं और पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक हैं। दोनों ने 11-11 मैच खेले हैं। बावजूद इसके इन दोनों टीमों का क्वॉलिफिकेशन प्लेऑफ्स के लिए इसलिए तय नहीं हुआ है, क्योंकि अभी भी इन दोनों को छोड़कर 5 टीमें ऐसी हैं, जो 16 या इससे ज्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्...