नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- - पंजाब के हितों के लिए चट्टान की तरह खड़ा हूं, प्रदेश के हक नहीं छीनने दूंगा : मान - दिल्ली में उत्तरी जोनल काउंसिल की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में उठाए गंभीर सवाल नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल और केंद्र पर पंजाब के हक छीनने का दबाव बनाने के आरोप लगाए। मान उत्तरी जोनल काउंसिल की बैठक में भाग लेने दिल्ली में थे। पंजाब भवन में मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि तीनों राज्य और केंद्र पंजाब के संसाधनों, चंडीगढ़ और पानी में हिस्सेदारी मांग रहे हैं। बाढ़ और आपदा के बाद केंद्र से जो पैकेज मांगा गया था वो आज तक नहीं दिया गया। मान ने कहा कि पंजाब के हितों की सुरक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़ा हूं और किसी को भी पंजाब के हक छीनने...