नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- - पंजाब भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा, पराली के नाम पर पंजाब को बदनाम किया जा रहा नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलाने को भी जिम्मेदार माना जाता है, लेकिन पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान ने इससे इनकार किया है। मंगलवार को दिल्ली स्थित पंजाब भवन में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब का धुआं दिल्ली को प्रदूषित नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि पंजाब का धुआं दिल्ली तक पहुंचता ही नहीं है, ये बात एनजीटी के रिटार्यड एक्सपर्ट भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने के नाम पर पंजाब को बदनाम किया जा रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उत्तरी जोनल काउंसिल की बैठक में भी दिल्ली की सीएम ने पंजाब की पराली का प्रकरण उठाया था। इस पर उन्होंने कहा कि जब धान के उत्पादन की बात आ...