फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- पलवल, संवाददाता। पलवल विधानसभा सीट से गत वर्ष हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीवार रहे पूर्व मंत्री करण दलाल की याचिका के विरोध में भाजपा उम्मीदवार एवं हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सीपीसी के रूल सात नियम 11 की अपील को खारिज कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी। पूर्व मंत्री की याचिका के विरोध में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम द्वारा दायर रूल 7 नियम 11 की बहस सुनने के बाद यह फैसला दिया था। अब इस मामले में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की याचिका पर हाईकोर्ट में मामला चलेगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में शिकस्त मिलने पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि भाजपा प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन कर ...