पीलीभीत, अप्रैल 23 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में ऋण पत्रावली निस्तारण करने में लापरवाही बरतने में जिले के दो बैंकों के जिला समन्वयकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। इस पर जिला प्रशासन ने कड़ी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में जनपद को 1700 का लक्ष्य मिला है। इस योजना में युवक-युवतियों को बगैर ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने की योजना है। इन दिनों योजना में पात्र अपना आवेदन कर रहे हैं। वर्तमान समय में 500 फाइल निस्तारण करने के लिए पेंडिंग है। इन फाइलों को निस्तारण करने के लिए पिछले दिनों डीएम संजय कुमार सिंह ने बैंक प्रबंधकों को फाइल निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पंजाब एंड सिंध बैंक के पास 85 फाइल है, जिसमें सिर्फ सात निस्तारित हो सकी है। ऐसे ही बड़ौद...