नैनीताल, सितम्बर 12 -- नैनीताल। जमीयत उलमा हिन्द ने पंजाब में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए अभियान शुरू किया है। जिलाध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मुकिम के नेतृत्व में राहत राशि जुटाई जा रही है। नैनीताल जिले से अभियान की शुरुआत करते हुए संगठन ने एक लाख रुपये की राशि एकत्र कर हल्द्वानी जिलाध्यक्ष के माध्यम से भेजी है। जमीयत उलमा हिन्द का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत पहुंचाना है। संगठन की ओर से 50 लाख रुपये की धनराशि पंजाब भेजी जाएगी। इस सहयोग अभियान की शुरुआत शुक्रवार को नैनीताल से हुई। कहा कि आपदा के समय पीड़ितों की सहायता करना हम सबका फर्ज है। यह धनराशि एकत्र कर जल्द ही संगठन के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भेज दी जाएगी। जमीयत उलमा हिन्द ने भरोसा जताया कि समाज की सहभागिता से यह लक्ष्य शीघ्र पूरा होगा और बाढ़ से प्रभावित लोग...