नई दिल्ली, अगस्त 22 -- पंजाब के पॉपुलर स्टार कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का शुक्रवार को निधन हो गया है। 65 की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली है। जसविंदर के निधन से पूरी पंजाब इंडस्ट्री सदमे में है। सोशल मीडिया पर सभी जसविंदर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वैसे अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि उनका निधन किस वजह से हुआ है।कब है अंतिम संस्कार इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जसविंदर का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में होगा। जसविंदर के बारे में बता दें कि वह अपने जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग के जाने जाते हैं। वह 3 दशक से काम कर रहे हैं और पंजाब में तो वह घर-घर फेमस हैं ही बल्कि हिंदी ऑडियंस भी उन्हें पसंद करती है।उनकी हिट फिल्में जसविंदर की सक्सेसफुल फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कैरी ऑन जट्टा, जट्ट और जट्ट और जूलियट, माहौल ठीक ह...