हापुड़, जून 17 -- पंजाबी सभा समिति हापुड़ द्वारा अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कलक्टर गंज स्थित हनुमान मंदिर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। साथ ही मृतकों के परिजनों को असहनीय दुख: सहने की क्षमता देने की प्रार्थना की। पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, संरक्षक सुभाष सहगल, मार्गदर्शक बलदेव चुग, पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने कहा कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोंक दिया है। पूरा देश मृतक परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाबी सभा समिति भी परिजनों के साथ खड़ी हैं। समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर तथा मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के...