संभल, अक्टूबर 3 -- श्री सनातन धर्म पंजाबी धर्मशाला में गुरुवार को शस्त्र पूजन कर दशहरा का पर्व मनाया गया। इसमें काफी संख्या में पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम में पुजारी मेवाराम ने मंत्रोच्चार से पूजन किया। इस अवसर पर धर्मशाला के अध्यक्ष अमित डुडेजा एवं मंत्री वेदप्रकाश पंजाबी मंदिर के प्रधान बुदिश छाबड़ा मंत्री सचिन मग्गो एवं विजय अरोरा एवं सुधीर मल्होत्रा, संजय मदान, मनमोहन भसीन, गगन अरोरा, मोहित डुडेजा, लवली वर्मा, अशोक अरोरा, अनिल साहनी, अमित कटारिया आदि मौजूद रहे। इस दौरान सुधीर मल्होत्रा ने कहा समय-समय पर शास्त्रों की रक्षा भी शस्त्रों द्वारा की गयी है। सभी को असत्य पर सत्य के प्रतीक विजयदशमी के पर्व की बधाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...