मुरादाबाद, अगस्त 14 -- राष्ट्रवादी पंजाबी महासंघ व पंजाबी समाज उप्र ने इंपीरियल तिराहा स्थित कार्यालय में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया। अध्यक्ष राजीव गुंबर ने कहाकि 15 अगस्त आजादी की पूर्व संध्या पर देश के बंटवारे के दौरान पंजाबी समाज के लोगों ने देश की खातिर अपनी शहादतें दी थी। विभाजन का दर्द पूरे देश के साथ-साथ पंजाबी समाज के लोगों ने सर्वाधिक रूप से महसूस किया। इस दौरान हरीश भसीन, डॉ. राजीव कुमार, सतीश अरोड़ा, काले पहलवान, कमल गुलाटी, पार्षद देश रतन कटयाल, संस्कार कटयाल, राजीव गांधी, जितेंद्र गगनेजा, सुरेंद्र डब्बू, सूरजपाल छाबड़ा, हेमा खत्री, सीमा भोला, पूर्णिमा खन्ना, रितु सिक्का आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...