रुद्रपुर, अगस्त 10 -- खटीमा, संवाददाता। पंजाबी महासभा द्वारा विभाजन विभीषिका को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभाजन विभीषिका दिवस स्मृति कार्यक्रम 14 अगस्त को काशीपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें खटीमा से पंजाबी समाज के लोग काशीपुर जाएंगे। रविवार को नगर के एक निजी होटल में आयोजित बैठक में कार्यक्रम कुमाऊं प्रभारी अश्विनी छाबड़ा ने बताया कि 14 अगस्त को सुबह 11 बजे काशीपुर में विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विभाजन का दंश झेलने वाले पंजाबी समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहेंगे। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने कहा कि खटीमा से भी सैकड़ो की संख्या में पंजाबी समाज के लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। बैठक म...