बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। बिजनौर शहर में पंजाबी समाज द्वारा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पंजाबी समाज की सैकड़ो महिलाओं ने धूमधाम और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री हरजिंदर कौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डांडिया कार्यक्रम में पारम्परिक परिधान पहने हुए पंजाबी समाज की महिलाएं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री हरजिंदर कौर ने पंजाबी सभा के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया और इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम की आयोजक बबली कालरा ,अंजलि चांदना ,श्रुति चोपड़ा ,दीना भाटिया ,प्रीति खन्ना और मेघा गंभीर सहित पंजाबी समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...