हापुड़, मई 26 -- पंजाबी सभा समिति ने कलक्टर गंज स्थित गुरुद्वारे में पंजाबी समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड, पटका व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। पंजाबी सभा समिति के सचिव सरजीत सिंह चावला ने सभी बच्चों को बधाई दी। हाई स्कूल परीक्षा में लविषा चुग 97.4 फीसदी, सार्थक चोपड़ा 90 फीसदी, संजीत आहूजा 97 फीसदी और इंटरमीडिएट परीक्षा में पार्थ सेठी 97 फीसदी, मनन गाबा 92, लक्ष्य गुलाठी 91, अदित्री आनंद 98.2, शब्द तरीका 90, अर्शदीप कौर 97.6, अपार सिंह चावला 90, रौनक चुग 91, नैतिक चुग 92 फीसदी आदि अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने पुरुस्कृत बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम व लगन से ही अपने लक्ष्य को हासिल किया जा ...