आगरा, जुलाई 27 -- महानगर पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर (शौकी भाई) ने कहा कि पंजाबी समाज शेर था, है और रहेगा। यह समाज कोई कमजोर कड़ी नहीं है, जो झूठे दुष्प्रचार से डर जाए। आजादी के बाद खाली हाथ आए इस समाज ने मेहनत और ईमानदारी से जो मुकाम पाया, वहां से कोई हिला नहीं सकता। उन्होंने कहा, क्या हमारी बेटियों को अब बुर्के में बंद कर दें? हमारी बेटियां शिक्षित, संस्कारिक हैं और निर्णय लेने में सक्षम हैं। धर्मांतरण के झूठे प्रचार पर सभा ने चुनौती दी कि कोई तथ्य हो तो सामने लाएं। अगर कोई बेटी राह भटकी भी, तो समाज ने उसे समझाकर सम्मानजनक जीवन की राह पर लौटाया। फोटो खिंचवाने वालों से पूछा जाए कि उन्होंने एक भी केस सुलझाया हो तो बताएं। सभा के अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कपूर, सचिव भारत भूषण, सुरेश भांबरी सहित सभी पदाधिकारिय...