प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सहालग के दिनों में शहर की प्रमुख बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ के बीच जाम की समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने सोमवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। शहर के श्रीराम तिराहे से पंजाबी मार्केट होते हुए तहसील सदर जाने वाली रोड पर ई-रिक्शा की मनमानी से जाम की समस्या रहती है। अभियान प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने 20 दुकानों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। पटरी पर सामान डंप होने के कारण 18 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। सात दुकानों के आसपास नाली पर निर्माण तोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...