सहारनपुर, नवम्बर 21 -- थाना सदर बाजार क्षेत्र के पंजाबी बाग गणेश चौक में बुधवार देर रात करीब 11 बजे हुई खतरनाक फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक बाइक पर दिखाई दे रहे हैं। इनमें एक युवक बाइक पर सवार रहता है, जबकि दूसरा युवक हाथ से फायर करता हुआ नजर आता है। तीसरा युवक पीड़ित के घर के मुख्य गेट पर डंडे से लगातार वार करता दिखा। पंजाबी बाग निवासी पीड़ित अनूप सक्सेना पुत्र गोमती सक्सेना ने घटना की लिखित तहरीर थाना सदर बाजार में देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला स्कूली छात्रों के दो गुटों के विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगालते हुए युवको...