हापुड़, मार्च 7 -- पंजाबी दुर्गा मंदिर में बारह मार्च को अबीर गुलाल और रंगों की बौछार के साथ ही फूलों से होली खेलकर मानव कल्याण और विश्व शांति को कामना की जाएगी। गढ़ के पंजाबी दुर्गा मंदिर में गुरुवार को बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें बारह मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर व्यापक चर्चा करते हुए मंदिर में होने वाले निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई। होली मिलन समारोह में गुलाब, गेंदा, चमेली, सूरजमुखी, कनहेर के फूलों के साथ ही अबीर, गुलाल और टेसू के फूलों से होली खेली जाएगी। बैठक में अश्वनी अरोड़ा, राम सुशील तिवारी, टिंकू शर्मा, बिन्नी अरोड़ा, पंकज शर्मा, पियूष अरोड़ा, दिनेश गर्ग, कान्ति रस्तोगी, रुचिर जैन, आशीष गर्ग, अजय सिंघल, संजय शर्मा, तनु आहुजा, रोहित मल्होत्रा, नरेंद्र चौधरी, कौशल पांडियान, राहुल शुक्ला समेत दर्जनों धर्मप्रेमी मौजूद...