हाथरस, सितम्बर 13 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित मेला पंडाल में 14 सितंबर दिन रविवार को विशाल पंजाबी दरबार का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर पंजाबी तड़के के साथ लोक और आधुनिक कला का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम को लेकर संयोजक अंकित गौड़ एवं उनकी टीम ने शहर में स्थित एक रेस्टोरेंट पर प्रेस वार्ता की कर यह जानकारी दी। अंकित गौड़ ने बताया कि पंजाबी दरबार में दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इनमें रोहित सरधाना यूपी से प्रधान व कबूतर मरे गुलेल फेम, रूबा खान चंबल के डाकू, गिरकाना फेम, पंजाबी सिंगर लव कुलार फुलकारी एवं सुर्खी दा दाग, अनन्या सिंघानिया व पंजाब का मशहूर गिद्दा ग्रुप एवं लोकप्रिय कलाकार एंडी जाट मुख्य आकर्षण रहेंगे। पंजाबी दरबार का उद्घाटन सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, हाथरस सा...