संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में चल रहे कबीर मगहर महोत्सव में पंजाबी सिंगर काका के गीतों के लगे तड़के पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने गीतों को आवाज दी तो पण्डाल में मौजूद दर्शक अपने आप को रोक नहीं पाए और कुर्सी छोड़कर उनके साथ थिरकने लगे। कबीर मगहर महोत्सव में पहुंचने पर दर्शकों ने काका का स्वागत जोरदार अन्दाज में किया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पण्डाल गूंज उठा। कार्यक्रम का आगाज काका ने अपने अंदाज में 'काला जी लिबास... से झन्नाटेदार अंदाज में की। जिसे सुन श्रोता उनके साथ पंजाबी अंदाज में थिरकने लगे। टम्परेरी प्यार बड़ी वार हो गया... गाने को श्रोता के सुर से सुर मिला कर गाने लगे और पूरे महौल को रंगीन कर दिया। मिट्टी दी पिड्डी... गीत को गया तो दर्शक थिरकने ...