प्रयागराज, नवम्बर 22 -- नैनी के यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (यूजीआई) में चल रहे एनिग्मा XIII के दूसरे दिन की शाम पंजाबी गायक जस्सी गिल और बब्बल राय के मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों के नाम रही। इसी के साथ इस दो दिवसीय कल्चरल-कम-टेक्नोफेस्ट कार्यक्रम का समापन हो गया। यूआईटी कैंपस में सायं आठ बजे से पंजाबी गायकों ने जैसे ही मंच संभाला, कैंपस में उपस्थित सात हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत जैसे ही भांगड़ा की धुनों पर हुई तो दर्शक झूम उठे। पंजाबी गायकों ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पंजाबी और बॉलीवुड गाने गाकर और मंच पर भांगड़ा करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनके द्वारा गाए गए 'बापू जिमिंदार... निकले करंट तेरे यार', 'ओय होय ओय इक लइ दे', 'लोर लोर नई चढ़ी जं...