समस्तीपुर, फरवरी 23 -- समस्तीपुर। शहर के वार्ड-27 स्थित पंजाबी कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव है। बारिश के दौरान मोहल्ले के लोग चार महीने तक नारकीय जीवन जीने को मजबूर रहते हैं। बच्चे कई दिनों तक स्कूल नहीं जा पाते हैं। नाला नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है। इसको लेकर कई बार मोहल्ले के लोगों ने डीएम और नगर आयुक्त से शिकायत भी की है। उसके बाद भी समस्या जस की तस है। नगर निगम ने कच्चा नाला बनाकर छोड़ दिया। इसकी कभी सफाई भी नहीं होती है, जिससे पानी बदबू मार रहा है। शहर के वार्ड-27 में स्थित पंजाबी कॉलोनी में भोला टॉकीज से पूरब गंडक बांध तक जाने वाली पीसीसी सड़क से सटे पश्चिम साइड से दस हजार की आबादी बसी है। यह पिछले कई वर्षों से जल जमाव की गंभीर समस्या से त्रस्त है। हर बरसात में तीन महीने तक पूरा मुहल्ला डेढ़ फुट तक बरसात व नाले ...