रामपुर, मई 23 -- शहर से सटी ग्राम पंचायत पंजाबनगर में एक घर में 24 सांप के बच्चे बरामद हुए। ग्रामीण की सूचना पर एनिमल केयर फाउंडेशन से जुड़े स्नेक सेवर सिंटू मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी सांप के बच्चों को घर से निकाल दिया। इन सांपों को सुरक्षित तरीके से गांव के बाहर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है। घर में एक साथ इतने सांप के बच्चे पाए जाने के बाद आस-पड़ोस में अफरातफरी का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार बारिश के मौसम में गांव में गली-मोहल्लों में झाड़ियां उग आई हैं, इस वजह से कीट-पतंगों का मिलना शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...