नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- पंजाब में हुए मतपत्रों से हुए स्थानीय निकाय चुनाव में जमकर राजनीतिक खींचतान देखने को मिली। विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर चुनाव में बड़े स्तर पर धांधली और बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। विपक्ष इन आरोपों को केवल उछालने तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इनकी शिकायत राज्य चुनाव आयोग में भी दर्ज कराई। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाने के बाद अपनी बात मीडिया के सामने रखी। एसएडी के मुख्य प्रवक्ता दलजीत चीमा ने दावा किया कि फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के एक उम्मीदवार ने मतदान शुरू होने से लगभग 10 घंटे पहले ही मतपत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए थे। इन तस्वीरों में मुद्रित क्रम संख्या वाले मतपत्र दिखा...