नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- पंजाब की लुधियाना पुलिस ने गुरुवार को आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ गोलीबारी भी हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने उनके पास से दो ग्रेनेड और पांच अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं। लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि दो आरोपी हथियारों के साथ अशांति फैलाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर रोका गया तो दोनों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों घायल हो गए। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक आरोपी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों को ग्रेनेड फेंकने का काम सौंपा गया था। लुधियाना के जोधेवाल पुलिस स्टेशन में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत...