पटना, अगस्त 4 -- बिहार में नशा और ड्रग्स के खिलाफ बिहार पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जल्द ही राज्यस्तर पर मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) का गठन होगा। स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एसएनसीबी) वर्तमान में एसटीएफ के अंतर्गत कार्यरत नारकोटिक्स सेल से बिल्कुल इतर होगा। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि जल्द ही इसका गठन किया जाएगा। एसएनसीबी के कार्यक्षेत्र, उसके अधिकार, कार्यप्रणाली, अफसरों की तैनाती, अन्य विभागों से समन्वय आदि गतिविधियों को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। अगले सात दिनों के भीतर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। एडीजी स्तर के अधिकारी इसकी अगुवाई करेंगे। डीजीपी के मुताबिक ड्रग्स और हेरोइन जैसे नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में किशोर और युवा इसके शिकार हो रहे हैं। नशे ...