नई दिल्ली, मई 30 -- पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शनिवार को राष्ट्रव्यापी अभ्यास 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 7 मई को देश भर में हुई एक्सरसाइज के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है। ये ड्रिल पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के बाद की जा रही हैं। सबसे पहले, ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल पाकिस्तान से सटे राज्यों (गुजरात, पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर) में आयोजित करने की घोषणा की गई थी। हालांकि, कुछ प्रशासनिक कारणों से इन्हें रद्द कर दिया गया था।31 मई की मॉक ड्रिल को लेकर अब तक के अपडेट- 1. पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पूर्ण ब्लैकआउट उपाय लागू किए जाएंगे। इस दौरानआपातकालीन और महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर, हवाई हमले की सायरन बजाई जाए...