मधुबनी, मई 10 -- मधुबनी, एक संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ाने व सैन्य कार्रवाई से पंजाब, हरियाणा व जम्मू में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के परिजन तनाव में हैं। देर शाम जम्मू तक लड़ाई पहुंचने की खबर आने के बाद मधुबनी के लोग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के आसपास के इलाकों में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों के प्रति चिंतित है। एयरपोर्ट बंद होने से परिजन व छात्र-छात्राओं की चिंता और बढ़ गई है। पंजाब व हरियाणा से आने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी के कारण छात्रों को लौटाने में कठिनाई हो रही है। छात्र-छात्राओं को लौटने का तत्काल ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा है। छात्र-छात्राएं पंजाब, हरियाणा से लौटने के लिए तत्काल टिकट के लिए लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिली है। राजनगर प्रखंड के सिमरी निवासी कामेश्वर झा न...