मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ठंड का असर रेलवे की परिचालन व्यवस्था के साथ-साथ आय पर भी दिख रहा है। 21 दिसंबर के बाद मुजफ्फरपुर से साधारण श्रेणी (जेनरल) की टिकट बिक्री में काफी कमी आई है। इससे साफ है कि दूसरे प्रदेश जाने वालों की संख्या घटी है। बताया जाता है कि पंजाब, दिल्ली और हावड़ा के लिए जेनरल टिकट की बिक्री में ज्यादा कमी आई है। दक्षिण भारत जाने वालों की संख्या में मामूली अंतर है, जबकि मुंबई व सूरत पर फर्क नहीं है। रेलवे के वाणिज्य विभाग के के अनुसार, 21 से 28 दिसंबर तक करीब 45 हजार लोगों ने जेनरल टिकट खरीदा, जिसमें सबसे अधिक दिल्ली की है। इस दौरान दिल्ली के लिए करीब 27 हजार जेनरल टिकट बिकी जो इससे पहले हफ्ते में करीब 31 हजार थी। ऐसे ही 21 से 28 दिसंबर के बीच 11250 लोग पंजाब के अमृतसर गए। इसके पहले वाले सप्ताह ...