हाजीपुर, मार्च 5 -- हाजीपुर। सं.सू. होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में नारंगी-गोरखपुर, कटिहार-अमृतसर, कामाख्या-आनंद विहार के बीच 01-01 जोड़ी तथा गोमतीनगर से भागलपुर एवं मालदा टाउन, गोरखपुर से हावड़ा एवं आसनसोल तथा गाजीपुर सिटी से सियालादह के मध्य एक-एक वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 1. गाड़ी सं. 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल - गाड़ी सं. 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल का परिचालन नारंगी से 06 से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को तथा गोरखपुर से 07 से 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । गाड़ी सं. 05633 नारंगी-गोरखपुर स्पेशल 06 से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्ये...