हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार। कनखल के पंजनहेड़ी गांव में मारपीट के मामले में तीन पक्षों की तरफ से अलग-अलग तहरीरें दी गई। पुलिस ने तीनों पक्षों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में नूरपुर पंजनहेड़ी निवासी शिवा बताया कि 17 फरवरी को परिवार के साथ वह अपने घर पर बैठा हुआ था। इस बीच ललित, उसका भाई अंकित, ललित की पत्नी शशी घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फिर सभी भाग निकले। वहीं, पंजनहेड़ी निवासी मांगी ने तहरीर दी कि ललित उर्फ चंकी उसकी पत्नी शशि, भाई अंकित ने घर में घुसकर उससे मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...