बांका, दिसम्बर 19 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। बीते अक्टूबर माह से पंजवारा थाना क्षेत्र से गुमशुदा एक विवाहिता को पंजवारा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पंजवारा थाना कांड संख्या 124/25 के अनुसंधान के क्रम में की गई। एसएचओ चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई सुनील तिवारी ने गुमशुदा महिला निभा कुमारी,पति बैद्यनाथ गिरी,निवासी समरसपुर,थाना ढोली सकरा,जिला मुजफ्फरपुर को मुजफ्फरपुर से बरामद किया। बरामदगी के बाद महिला को न्यायिक प्रक्रिया के तहत धारा 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता अपने एक रिश्तेदार के घर पंजवारा आई थी, इसी दौरान वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। महिला के अचानक गायब होने के बाद परिजनों में चिंता का माहौल था...