बांका, जून 21 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा बाजार के संकट मोचन चौक पर बारिश के बाद जलजमाव की समस्या लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है।शुक्रवार को हुई बरसात के बाद भी पानी सड़कों पर जमा रहा,जिससे राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर बना नाला ऊंचा है, जबकि सड़क नीची होने के कारण बारिश का पानी बहकर नाले में नहीं जा पाता।ऊपर से नाले की नियमित सफाई भी नहीं होती,जिससे वह आगे जाकर जाम हो चुका है।परिणामस्वरूप पानी सड़क पर ही जमा रह जाता है।जिससे सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है।यह चौक स्थानीय स्तर पर एक व्यस्त स्थान है जहां से ऑटो रिक्शा चलते हैं,और शाम के समय ठेले पर चाट-चाउमीन की दुकानें सजती हैं।ऐसे में जलजमाव के कारण स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।साथ ही राहगीरों को भार...