बांका, जनवरी 30 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 333 ए मार्ग पर इन दिनों वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है।लेकिन पंजवारा बाजार में मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगा दिए जाने से वाहनों की रफ्तार तो प्रभावित हो ही रही है,साथ ही दुर्घटना की भी आशंका उत्पन्न हो रही है।इसकी बानगी का नमूना है,पंजवारा बीच बाजार में सड़क किनारे पुल पर प्रतिदिन सुबह व शाम के समय सब्जी बाजार सज जाती है। जिसके चलते यहां प्रतिदिन मुख्य पथ पर जाम की स्थिति अजीबो-गरीब हो जाती है। मालूम हो कि पंजवारा ड्योढ़ी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को साप्ताहिक हाट लगता है।लेकिन धीरे-धीरे हाट का स्वरूप अंदर बाजार से हटकर मुख्य सड़क तक हाट सब्जी विक्रेताओं एवं खरीदारों से पट जाता है। इसके अलावा प...