बांका, नवम्बर 9 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। पंजवारा ब्राह्मण टोला स्थित सती स्थान काली मंदिर परिसर में शनिवार दोपहर बाद को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हुआ।ग्रामीण ब्रजकिशोर झा एवं भवेश झा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।टूर्नामेंट में आस-पास जिले के अलावा झारखंड से भी आई आधा दर्जन से ज्यादा टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।देर रात तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में रोमांच अपने चरम पर होगा।जब दूधिया रोशनी में टीमें फाइनल मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी।टूर्नामेंट के आयोजन से न सिर्फ खिलाड़ियों में जोश भर दिया है,बल्कि बड़ी संख्या में दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है।शाम होते ही मंदिर परिसर खेल प्रेमियों ...