बांका, दिसम्बर 29 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि ठंड बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटना शुरू हो गई है।पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था को धता बताते हुए पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग के किनारे पंजवारा बाजार में स्थित एक बिजली दुकान में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने दुकान के आगे के शटर को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। रविवार सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला।उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।जानकारी के बाद पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल की।वहीं दुकानदार अनुज कुमार सिंह ने रविवार को पंजवारा थाने में इसकी लिखित शिकायत की है।दुकानदार ने बताया कि शनिवार रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे।रविवार सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे,तो देखा कि शटर थोड़ा उठा हुआ था और अंदर सामान बिखरा ...