बांका, दिसम्बर 16 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। बाराहाट के एम‌ओ गौरव कुमार ने मंगलवार को पंजवारा बाजार स्थित विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अरविंद भगत,गौरी शंकर साह,वीणा देवी एवं विनोद भगत की पीडीएस दुकानों की जांच की।निरीक्षण के क्रम में एमओ ने दुकान पर उपलब्ध खाद्यान्न,वितरण पंजी,स्टॉक की स्थिति सहित अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच-पड़ताल की।जांच के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने लाभुकों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाले राशन की मात्रा व वितरण की स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि शेष बचे लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी अविलंब पूरा कराया जाए, ताकि किसी भी पात्र लाभुक को राशन मिलने में परेशानी न हो।वहीं पंजवारा बाजार निवासी सुभाष भगत अपनी वृद्ध माता के साथ एम‌ओ से मिले...