बांका, अगस्त 5 -- पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा बाजार में नकली खाद की री बैंगिंग किए जाने के मामले का पर्दाफाश कृषि विभाग के अधिकारियों ने सोमवार देर शाम को किया है। भारी मात्रा में नकली खाद का जखीरा बरामद किया है।नकली खाद को रीबैगिंग कर बाजार में बेचकर किसानों को चूना लगाया जा रहा था। उक्त दुकानदार के द्वारा काफी दिनों से इस धंधे को अंजाम देने की बात बताई जा रही है। पंजवारा बाजार के खाद विक्रेता मंदार फर्टिलाइजर के प्रोपराइटर अनिल कुमार भगत पिता रामरुप भगत के दुकान और गोदाम में सोमवार देर शाम कृषि एवं रसायन विभाग के अधिकारी कृष्णकांत के द्वारा छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान व्यवसायी के घर से भारी मात्रा मे पारस एवं इफको डीएपी के नए खाली बोरा बरामद हुए।वहीं गोदाम से बगैर किसी कंपनी के मोहर लगा काले रंग का दानेदार उर्वरक नुमा साम...