बांका, जून 18 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा एवं इसके आस-पास के इलाके में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट बदल लिया,और देखते ही देखते आकाश में काले घने बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे।आसमान में मेघ की गर्जना होने लगी।साथ ही तेज हवा के झोंके के साथ हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई।बारिश का सिलसिला रुक-रूक-कर कमोबेश दिन भर जारी रहा।जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली।मालूम हो कि क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं हो रही थी।तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग हलकान हो रहें थे।ये बारिश किसानों के लिए भी राहत का पैगाम लेकर आई है।क्योंकि पानी के बिना धान के बिचड़े की बुआई नहीं कर पा रहें थे।मालूम हो कि क्षेत्र में बारिश नहीं होने से कृषि कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है।किसान पानी के बिना हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है थे।क...