बांका, जुलाई 11 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बरसाती मौसम के शुरुआती दौर में ही पंजवारा बाजार सहित इसके आस-पास के गांवों में इन दिनों बिजली की लचर-पचर स्थिति से लोग परेशान हैं।क्षेत्र में थोड़ी सी भी बारिश होने एवं हल्की हवा चलने से ही लाइन में फॉल्ट उत्पन्न हो जाता है,जिसे दुरुस्त करने में घंटों लग जाते है।बिजली की आंख-मिचौनी से लोगों में आक्रोश है।बुधवार दोपहर बाद गायब हुई बिजली के दर्शन गुरुवार सुबह ही लोगों को हो सका।क्षेत्र पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा।गुरुवार को भी पूरे दिन बिजली का आना-जाना लगा रहा।बिजली की लचर-पचर स्थित से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।इन दिनों कभी 33 हजार केवीए तो कभी 11 हजार केवीए के संचरण लाइन में फॉल्ट उत्पन्न हो जाने के चलते लोगों को कुछ घंटे ही बिजली मिल पा रही है।जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना कर...