बांका, जनवरी 5 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा एवं इसके आस-पास क्षेत्र के किसानों को तय किए गए सरकारी दर पर यूरिया खाद खरीदना टेढ़ी खीर साबित हो रही है।अगर कहा जाए तो पंजवारा बाजार इन दिनों खाद की कालाबाजारी का प्रमुख अड्डा बन गया है।जबकि क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि खाद दुकानदारों के द्वारा सरकारी रेट से ज्यादा कीमत पर यूरिया खाद धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।जिसे न तो कोई रोकने वाला है और न ही टोकने वाला है।अगर कोई अधिकारी जांच पड़ताल करने आते हैं तो दुकानदार दुकान का शटर बंदकर फरार हो जाते है‌।इसके अलावा यहां के कई दुकानदारों ने पंजवारा बाजार से हट कर विश्वकोरबा गाँव के समीप भी अपना गोदाम बनाकर रक्खा है।साथ ही साथ झारखंड में भी अपना गोदाम रखा है।मजबूरी में किसानों को ऊंची कीमत देकर खाद खरीदना पड़ रहा है।यहां के किसानों क...