बांका, सितम्बर 29 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर पंजवारा थाना की पुलिस क्षेत्र में शांति-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से सतर्क है।नए थानाध्यक्ष ने थाना में दलालों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दियाहै।जिससे ऐसे लोगों के बीच हड़कंप व्याप्त है।त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है।थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चौबीसों घंटे सघन गश्ती एवं वाहन चेकिंग किया जा रहा है।बता दे कि त्यौहार के समय चोर-उच्चकें एवं बदमाश सक्रिय रहते हैं।मौका लगते ही लूटपाट व छिनत‌ई की घटना को अंजाम दे देते हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है।भीड़भाड़ वाले जगह,बाजारों,बैंक और चेकपोस्ट पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है,ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।पंज...