बांका, नवम्बर 19 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा के रास्ते ओवरलोड वाहनों के परिचालन का खेल बदस्तूर जारी है।कायदे कानून को ताक पर रखकर मेटल,चिप्स,छर्री,बालू,डस्ट व बोल्डर लदे ओवरलोड गाड़ियां धड़ल्ले से पार हो रही है।सूत्रों की माने तो पंजवारा-गोड्डा मार्ग से होकर रात के अंधेरे में ओवरलोड व बिना माइनिंग चालान के छर्री लदे गाड़ियां आर-पार होती है।स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण आसानी से यह धंधा यहां फल फूल रहा है।तमाम कोशिशों के बावजूद ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।प्रतिदिन झारखंड से सैकड़ों ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन पंजवारा के रास्ते धड़ल्ले से हो रहा है।ओवरलोड वाहनों के परिचालन में संलिप्त पासिंग गिरोह के सदस्य मालामाल हो रहे हैं।वहीं परिवहन व माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा गाहे-बेगाहे कभी-कभा...