पलामू, अप्रैल 28 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के लालगढ़ पंचायत अंतर्गत पंजरीखूर्द गांव में देवी स्थल पर नवनिर्मित विशाल मंदिर में शिव परिवार, मां दुर्गे की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिनी श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ रविवार को शुरू हो गया। सुबह में कलश यात्रा निकाली गई। बाजे-गाजे के साथ पारंपरिक पोशाक में 551 कलश के साथ श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। रथ पर सवार होकर यज्ञाचार्य स्वामी देवनारायणाचार्य पांच किमी दूर कोयल नदी तट पर स्थित सूर्यमंदिर परिसर पहुंचे। गंगा पूजन के बाद कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने जल भरकर पुनः यज्ञशाला परिसर में लौटे और कलश स्थापित किया। कलश यात्रा की अगुआई मुख्य यजमान तथा यज्ञानुष्ठान के मुख्य कर्त्ताधर्ता रौशन पाठक सपत्नीक कर रहे थे। पांच घंटे तक दस किमी की पै...