पलामू, अप्रैल 20 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के पंजरी खुर्द में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर एक महीने से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा अनुष्ठान का श्रद्धालु भरपूर आनंद उठा रहे हैं। स्वामी देवनारायणचार्य जी महाराज के मंगलानुशासन में 27 अप्रैल को प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से होगी। कथा में रविवार को स्वामी देवनारायणाचार्य ने कहा कि भगीरथ से पहले उनके पिता दिलीप और उनके दादा अंशुमान भी मां गंगा को पृथ्वी पर लाने का प्रयास किया था। पूरी जीवन तपस्या करते रहे। लेकिन वे सफल नहीं हो सके। भगीरथ इस कार्य में सफल हुए। भगवान शिव की कृपा से मां गंगा अपनी वेग को नियंत्रित कर धरती पर अवतरित हुई जो इस लोक के लिए मुक्तिदायिनी बनी। गंगा हर पाप का नाश करने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...