गोड्डा, जून 21 -- ठाकुरगंगटी ।प्रतिनिधि शनिवार को महगामा अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी ने जिला उपायुक्त के आदेशानुसार ठाकुरगंगटी प्रखंड के पंजराडीह पंचायत में अबुआ आवास एवं मनरेगा में चल रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण ।वही अबुआ आवास निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक हासिम अंसारी को निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ आवास का किस्त प्राप्त कर चुके लाभुकों को मजदूरी भत्ता जल्द से जल्द भुगतान करें । वहीं पंचायत सचिव को कहा कि जो लाभुक राशि लेकर अबुआ आवास का कार्य नहीं कर रहा है वैसे लाभुकों को नोटिस तामिल कर जल्द से जल्द अबुआ आवास का कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।इस मौके पर आवास के लाभुकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार आपको मकान बनाने के लिए राशि दे रही हैं ।क्योंकि आप लोग अच्छे से अच्छे मकान में रह सके ।इसलिए आप लोग जल्द से जल्द आवास के...