नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में पिछले कुछ सालों से जिस कार का एकतरफा दबदबा चल रहा है उसका नाम टाटा पंच है। पंच की सफलता के पीछे कई सारे कारण है। जैसे, ये देश की सबसे सस्ती SUVs में से एक है। वहीं, इसे पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच पंच की 124,225 यूनिट बिक चुकी हैं। ऐसे में कंपनी इस कार को और बेहतर बनाने के लिए इसका नया CNG फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। इस मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके लेटेस्ट स्पाई शॉट्स मुन्नार (केरल) से हैं। यहां पंच फेसलिफ्ट को सड़क किनारे पार्क किए देखा गया। टेस्ट म्यूल को काफी हद तक कैमोफ्लाज किया गया है, लेकिन लाइटिंग सेटअप में बदलाव देखे जा सकते हैं। हो सकता है कि पंच फेसलिफ्ट में तिकोने लाइटिंग सेटअप हो, जो टाटा की दूसरी...